NEWS BHARTI BIKANER ; – दिनांक 14 जून 2025 को खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति लाखू सर बीकानेर द्वारा जिंदल सोलर कंपनी गेट के आगे आज 6 दिनों से धरना लगातार जारी है आज आसपास के पर्यावरण प्रेमियों समस्त ग्राम वासियों की ओर से विशाल धरना प्रदर्शन रहा राज्य वृक्ष खेजडियों की कटाई सोलर कंपनियों द्वारा अवैध रूप से बिना परमिशन की जा रही है जीव जंतु पक्षियों का घर घोंसला नष्ट किया जा रहा है वन्य जीवों का आश्रय नष्ट कर रहे हैं जिंदल सोलर कंपनी के चार दिवारी के भीतर प्रत्येक खेत में पानी का कुंड बना हुआ था जगह-जगह वन्य जीवों के लिए पानी का पॉइंट बना हुआ था प्रत्येक गांव की वन्य जीव प्रेमी इस भयंकर गर्मी के अंदर वन्य जीवों को पानी डालते थे उनको खेजडियों का भोजन मिलता था उनको भी नष्ट कर दिया गया है भारी संख्या में वन्य जीव विचरण करते थे आज मौके से सभी वन्य जीव गायब है काफी वन्य जीवों की हत्याएं हो चुकी है काफी वन्य जीव तड़प तड़प कर मर गए हैं वन्य जीवों के लिए वन विभाग से सोलर कंपनी द्वारा कोई परमिशन नहीं ली गई वन विभाग को लिखित में नहीं बताया गया कि इतने वन्य जीव विचरण करते हैं चार दिवारी के भीतर उनका क्या किया जाएगा उनको कहीं स्थानांतरण नहीं किया कोई परमिशन नहीं ली गई उनके खिलाफ वन विभाग द्वारा प्रत्येक सोलर कंपनियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम मुकदमा दर्ज किया जाना अति आवश्यक है जिंदल सोलर कंपनी द्वारा लखुसर की रोही में हजारों राज्य वृक्ष खेजड़ी के पेड़ों को काटकर कत्लेआम कर दिया उनके खिलाफ वन विभाग व राजस्व विभाग पुलिस विभाग द्वारा कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ जो की संज्ञा अपराध है खेजड़ी राज्य वृक्ष पूजनीय है तुलसी माता के रूप में पूजा होती है इसलिए बिश्नोई समाज सहित सभी समझो के लोगों की भावना आहत हुई है जगह-जगह प्रत्येक पुलिस थाना में अलग-अलग पर्यावरण प्रेमियों द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया जावे लाखू कर की रोही में उपवन संरक्षक वन मंडल बीकानेर की वन भूमि सोलर कंपनी द्वारा चार दिवारी कर चुका है वन विभाग द्वारा किया गया वृक्षारोपण को उखाड़ कर सोलर कंपनी ने चार दिवारी कर दी है वन विभाग बीकानेर ने अभी तक अपनी जमीन सर्वे नहीं करवाई कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है उनका भी जमकर विरोध किया सोलर कंपनी वालों ने लखु सर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को बुलाया था लेकिन वार्ता विफल रही पहली शर्त यही है की सोलर कंपनी को राज्य वृक्ष खेजड़ी को किसी भी शर्त पर काटने नहीं दिया जाएगा खेजड़ी बिना कटे सोलर लगाया जावे इस बात पर वार्ता विफल हो गई जयपुर में खेजड़ी आदि पेड़ों को काटकर नष्ट किया गया है उनके बदले गिनती करवा कर प्रत्येक एक खेजड़ी के बदले 10 खेजड़ी के पौधे लगाया जाए उनका रखरखाव किया जावे जितने पशु पक्षी वन्य जीवों का आश्रय नष्ट किया है वन्य जीवों का शिकार हुआ है वन्य जीव अधिनियम मुकदमा सोलर कंपनी के खिलाफ दर्ज किया जावे आगामी संघर्ष समिति द्वारा सामूहिक निर्णय लिया गया की कोने-कोने से पर्यावरण प्रेमी आसपास के सभी ग्राम वासियों ने एकत्रित होकर भारी संख्या में धरना स्थल पर 25 जून 2025 को पधार कर जिंदल सोलर कंपनी के चारों तरफ सभी गेटों को बंद किया जाएगा जब तक लिखित में नहीं देंगे कि हम राज्य वृक्ष खेजड़ी के पेड़ों को छोड़कर सोलर लगाएंगे 30 परसेंट भूमि आरक्षित कर इस सोलर के बढ़ते तापमान को रोकने के लिए ग्रीन बेल्ट बनाया जाएगा वन्य जीवों का आश्रय बनाया जाएगा पक्षियों के घर घोंसले बनाए जाएंगे उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था कंपनी द्वारा की जाएगी तभी गेटों को खोला जाएगा वरना समस्त पर्यावरण प्रेमियों की ओर से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे और पर्यावरण प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचने देंगे संघर्ष समिति के संयोजक किशोर सिंह भाटी हंसराज कस्वा सरपंच प्रतिनिधि लाखू सर जेठाराम जाखड़ प्रभु राम साहू जनकवि रघुवीर सिंह लूणकरणसर हाजी खान शेख सभा अध्यक्ष मंडल आत्माराम बराला सुभाष बिश्नोई मोहन नाथ दारू राम पूनिया राम लक्ष्मण गोदारा सरपंच प्रतिनिधि कृष्णा राम गोदारा भोमाराम भादू भाई होटल सीताराम आसुराम दोहन जसू राम राय का कालासर मानक राम दोहन मालाराम कोड़ा बबलू गोपाल पारीक खिचिया चतरू राम मेघवाल बराला जेठाराम मेघवाल हीराराम मेघवाल सब ठीक है बाबू खान हाजी खान बिरजू शीशपाल नायक उप सरपंच सुंदरलाल मेघवाल लाखू सर जी आर गोदारा पर्यावरण प्रेमी मोतीगढ़ कालासर वीर ज बराला गोगनाथ नूरसर जा ल वाली करणी सर राजासर केला सवाई सर मकरासर नाथों की ढाणी छतरगढ़ बीकानेर जयमलसर नोखा दहिया सभी आने को जगह से भारी संख्या में पर्यावरण प्रेमी व्यक्तित्व होकर सोलर कंपनियों का भारी विरोध किया भारी आक्रोश रहा आगामी निर्णय तक धरना जिंदल सोलर कंपनी के आगे जारी रहेगा