BIKANER NEWS BHARTI 01 ;-भक्त की भक्ति में भाव हो तो भगवान दौड़े चले आते है श्रीमाहेश्वरी महिला समिति, बीकानेर द्वारा आयोजित ” नानी बाई के माहेरा ” के दूसरे दिन की कथा में कथा वाचक पंडित गिरिराज जोशी ने द्वारा कथा आज बड़े रस मैय धार की तरह बही , जिसमें सैकङो भक्त भक्ति रस से मालामाल हो गए।सीमा चांडक ने बताया कि समिति सदस्य कंचन राठी,सरिता चांडक ने श्रीमान जेठानंद जी व्यास को मुख्य अतिथि के रूप में दुपट्टा ओढा कर स्वागत किया। श्रीमूलचंद जी राठी ,श्रीया राठी ने उनको व्यासपीठ से आशिर्वाद स्वरूप माला पहनाकर सत्कार किया। झांकी में समिति के बच्चों ने नरसी मेहता व सूरया का मंचन किया।
