Sun. Jul 13th, 2025

पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास की जीत पर मन्नत पूरी करने के लिए बीकानेर से रवाना हुए थे…

बीकानेरNidari8ndia.com
बीकानेर पश्चिम से बीजेपी के जेठानंद व्यास जीत की खुशी में बीकानेर से द्वारिकाधाम तक पैदल यात्रा पर निकले समर्थक आज पोकरण के आशापुरा माताजी मंदिर पहुुंचे। जहां पर बीकानेर से गए लोगों ने उनका अभिनंदन किया। पैदल जाने वालों में मुकेश पुरोहित, पुरूषोत्तम दास शामिल है। मां आशापुरा मंदिर में आज बीकानेर से पहुुंचे दुर्गा शंकर व्यास, सरजू नारायण, रामचंद्र ओझा ( गंजिया महाराज) एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित व महेन्द्र सिंह ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *