श्रीगंगानगर. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही कलक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी को किसी न किसी कर्मचारी की ओर से आवेदन मिलने लगे है। आंकड़ा एक सौ पार हुआ तो हर विधानसभा से चुनाव में ड्यूटी नहीं करने के लिए कई कर्मियों ने अपनी मजबूरी बताई तो किसी ने बीमारी होने का कारण बता अवकाश लेने का आग्रह किया। चुनाव कार्य से मुक्ति के लिए कार्मिक उच्चाधिकारियों से सिफारिश भी करवा रहे हैं। इस बीच बीमार होने, परविार या रिश्तेदारी में मृत्यु होने, शादी में शामिल होने की वजह से चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए अब राज्य कर्मियों को कलक्ट्रेट में अफसरों के चक्कर काटने की जरूरत नही हैं। जिला निर्वाचन विभाग ने ऐसे कर्मियों को चुनाव से कार्य मुक्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अपनाई है। अलग-अलग दो लिंक बनाए हैं। इसमें एक उन कार्मिकों के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए बनाया गया है जो ड्यूटी कटवाना चाहते हैं। दूसरा वे कार्मिक जो सिर्फ किसी न किसी कारणवश अवकाश चाहते हैं।
ड्यूटी कटवानी है तो लिंक पर करें आवेदन
जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव डयूटी कटवाने के लिए लिंक बनाया है। इस ऑनलाइन आवेदन में कर्मचारी का नाम, लिंग, एम्पलाइज कोड नम्बर, ऑफिस का नाम, मोबाइल नम्बर, डयूटी कैसिंल के लिए कारण फीड करना होगा। इसमें बीमारी, विकलांग, सेवानिवृत्ति, पारिवारिक कार्यक्रम, परिवार में मृत्यु, चुनाव प्रकोष्ठ या दोहरी डयूटी या अन्य कारण अंकित करना, चुनाव डयूटी में क्या पोस्ट मिली है, उसका जिक्र, डयूटी कटवाने के कारणों में कोई दस्तावेज भी इस लिंक के साथ अटैच करना होगा।
चुनाव में अवकाश चाहिए तो यहां करें क्लिक
जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव डयूटी में अवकाश लेने के लिए राज्य कर्मियों को ऑनलाइन आवेदन मांगे है। इस संबंध में ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान रखा है। इसमें कर्मचारी या अधिकारी का नाम, एम्पलाइज कोड नम्बर, ऑफिस या विभाग का नाम, मोबाइल नम्बर, अवकाश कब से कब तक, अवकाश की वजह जैसे आकस्मिक अवकाश, उपार्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश, पितृत्व अवकाश, मातृत्व अवकाश, बाल देखभाल अवकाश, असाधारण या अवैतनिक या अर्द्ध वेतन अवकाश या अन्य का जिक्र करना होगा।
हर आवेदन और एंट्री की सघन जांच
जिला कलक्ट्रेट में एनआईसी के प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन से संबंधित कार्मिकों को ज्यादा सुविधा दी गई है। कई कार्मिक ऐसे भी हेाते हैं जो खुद अधिकारी के समक्ष पेश नहीं हो सकते, ऐसे में वे घर बैठे आवदेन कर सकते हैं। ड्यूटी कटवाने या अन्य कारणों की वजह से अवकाश लेने के लिए अलग-अलग लिंक दिए गए हैं। इनमें ऑनलाइन आवेदन भरकर प्रेषित किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन विभाग ने इसके लिए जिला परिषद प्रशासन को अधिकृत किया है। जिला परिषद में इन दोनों वजह से आए आवेदन की जांच और उसमें अंकित किए गए कारणों की सघन जांच की जा रही है। यदि किसी के घर या परिवारिक सदस्य की शादी है तो शादी का निमंत्रण पत्र, मृत्यु होने पर शोक संदेश, बीमार है तो उपचार की पर्चियां या जांच रिपोर्ट प्रेषित करना जरूरी है।