Mon. Jan 13th, 2025 6:08:27 PM

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर में एक व्यक्ति की मौत,गर्मी से मौत की जताई जा रही है आशंका 26 मई, राजस्थान में गर्मी का कहर जारी है तापमान लगातार बढ़ रहा है राजस्थान में गर्मी अब कहर बनकर लोगों पर टूट रही है. गर्मी के कारण राज्य में कई लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक मौत जालौर में हुई है, जहां 5 लोगों ने दम तोड़ दिया वही आज बीकानेर के ग़जनेर थाना क्षेत्र में एक युवक की गर्मी से मौत की जानकारी मिली है।


मिली जानकारी अनुसार प्रथम द्रष्टया गर्मी से एक तीस वर्षीय एक युवक की हुई मौत ग़जनेर थाना क्षेत्र की सेरामेक्स टाइल्स फेक्ट्री की घटना बताई जा रही है जहाँ कार्य के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ी और उसको गजनेर सीएसची ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने किया मृत घोषित। मृतक दिनेश मालवीय शाजापुर मध्यप्रदेश का है निवासी। शव को मोर्चरी रूम में रखवाया।शव का सोमवार को होगा पोस्टमार्टम प्रथम द्रष्टया से गर्मी चढ़ने से युवक की मौत की जताई जा रही आशका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *