Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER;- बीकानेर, बीकेईएसएल के अन्तर्गत जीएसएस/ फीडर रख-रखाव आदि के लिए निम्न स्थानों पर कल सुबह 10 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विभाग के अनुसार उदासर कृषि क्षेत्र, उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आरके पुरम बी ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका,एन्कलेव, वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदीएक्वा, जयपुर रोड, मरुधर आर. के.पुरम, आर.सी.पी कॉलोनी, बीछवालगांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी,10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृषि मंडी.रोडवेज, सागर होटल, उर्मुल डेयरी,वसत विहार, लालगढ़ पैलेस, कर्णी सिह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एवं बीलालगढ पैलेस, करणी नगर सेक्टर डीएवं ई, आर.ए.सी. कॉलोनी, करणी सिंहस्टेडियम, पशु चिकित्सा गांधी नगर(सरकारी कॉलोनी), भूमि विकास बैंक राजमाता नोहरा, वेटेनेरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, ए.सी.बी. एस.बी.आई बैंक, पलेन गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौर ट्रेवल्स, नरेंद्र भवन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एन्कलेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, लालगढ़ नलकूप, विधायक सुरमिला आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। वहीं 9 बजे से 12 बजे तक राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10 आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

राज्य विद्युत प्रसारण निगम द्वारा 220 केवी बीकानेर-बरसिंगसर लाइन के रख रखाव के लिए

बुधवार 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे से सांय 05 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विभाग के अनुसार उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन). उदयरामसर कृषि, शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घडसीसर गांव नारायण कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, बसंत कुंज, तुलसी विहार कॉलोनी, सुजानदेसर गाव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकीके पास, वाटर वर्कस, पी.एच.ई.डी. ए.ईन. कार्यालय के पास, डी। एरिया लेगा बाडी, श्रीरामसर, मेघवालो का मोहल्ला आदि का क्षेत्र में बिजली कटौती होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *