NEWS BHARTI BIKANER ; – शहीद मेजर जेम्स थॉमस (कीर्ति चक्र – सर्वोच्च वीरता) जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया, उनकी प्रतिमा बीकानेर के पब्लिक पार्क में 23 मार्च 2025 को स्थापित की जाएगी। यह दिन केवल प्रतिमा अनावरण का नहीं, बल्कि न्याय, कृतज्ञता और देशभक्ति की भावना को फिर से जनजन के ह्रदय में जागृत करने का है।
हमारी माँग स्पष्ट है:
19 साल का इंतज़ार अब खत्म हो – शहीद को सम्मान मिले, वो भी उनके ही शहर में।
कार्यक्रम में क्या होगा?
- प्रतिमा का अनावरण
- शहीद को श्रद्धांजलि
- बीकानेर की जनता का शक्ति प्रदर्शन
- तीरंगा रैली
अब और इंतज़ार नहीं!
तारीख: 23 मार्च 2025 (शहीद दिवस)
समय: शाम 04:00 बजे
स्थान: पब्लिक पार्क, बीकानेर
देश के लिए बलिदान देने वालों को भुलाया नहीं जाना चाहिए।
आइए, शहीद की आवाज़ बनिए।