NEWS BHARTI BIKANER ; – –बीकानेर 15 मई, बीकानेर। जिले के दंतोर एसएचओ मोटरसाइकिल से स्लिप होने से गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें गंभीर अवस्था में पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर लाया गया जानकारी मिली हैं कि दंतौर एसएचओ जेठाराम मेघवाल गश्त पर निकले हुए थे कि 4 केएलडी के पास मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर गए। जिससे उनके सिर और हाथ पांव में चोटे आई। उन्हें तत्काल ग्रीन कोरीडोर बनाकर पीबीएम लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा हैं। सूचना पर आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के साथ पुलिस अधिकारी ट्रोमा सेंटर पहुँचे। चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की।