Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; –बीकानेर, 6 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री अतुल कुमार सक्सैना के निर्देशन में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को आयोजित की जाएगी।
प्राधिकरण की सदस्य सचिव द्वारा जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों के साथ गुरुवार को सर्वर रूप में जरिये वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का राजीनामे के माध्यम से समझाइश से प्रकरणों के निस्तारण के सुझाव दिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और अपर जिला एवं सेशन न्याायाधीश श्रीमती मांडवी राजवी ने बताया कि जिला मुख्यालय बीकनेर सहित समस्त तालुका विधिक सेवा समितियों नोखा, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, लूणकरणसर, खाजूवाला मुख्यालय एवं छत्तरगढ़ पर यह राष्ट्रीय लोक अदालतें आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैंक, वित्तीय संस्थानों के लम्बित, प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का आपसी सुलह के माध्यम से राजीनामे द्वारा निस्तारण के प्रयास किये जा रहे है।
न्यायालय द्वारा यह अपील की गयी है कि कोई भी पक्षकार न्यायालय में लंबित अथवा न्यायालय में संस्थापित होने से पूर्व ही अपना प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाकर लाभान्वित हो सकता है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *