Mon. Dec 23rd, 2024
राहुल गांधी – फोटो : सोशल मीडिया

bikaner’- newabhartibikaner.com ;-कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग कांग्रेस की विचारधारा से सहमत नहीं है, उन्हें छोड़ ही देना चाहिए। जैसे असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा और मिलिंद देवड़ा ने किया। बता दें हिमंत बिस्व सरमा 2014 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस द्वारा अपनाए गए सिद्धांतों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हिमंत बिस्व सरमा और मिलिंद देवड़ा जैसे लोगों ने कांग्रेस छोड़ दी थी, मैं इससे पूरी तरह से सहमत हूं। इसका कारण था कि उनकी सोच कांग्रेस विचारधारा से मेल नहीं खाती है। उन्होंने अपनी सभा में कहा कि क्या आपने हिमंत बिस्व सरमा की एक समुदाय पर की गई टिप्पणी को सुना है। हम ऐसी विचारधारा के कभी पक्षधर नहीं हैं।  

टीएमसी-कांग्रेस में सबकुछ ठीक, सीट बंटवारे पर मंथन- राहुल

इसी बीच, लोकसभा चुनाव के मुद्देनजर विपक्षी गठबंधन इंडिया के सदस्य पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल टीएमसी के साथ सीट बंटवारे की व्यवस्था पर चर्चा कर रही है। मुझे विश्वास है कि जल्द ही इस मुद्दे पर समाधान निकाल लिया जाएगा। ममता बनर्जी के बयान कि कांग्रेस के लिए एक भी सीट नहीं पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि न तो ममता बनर्जी ने कुछ ऐसा कहा और न ही कांग्रेस गठंबधन से बाहर आई है। दोनों दल गठबंधन में है, हमारे बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *