Sun. Jul 13th, 2025


राम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

 सर्व प्रथम आप सभी को NEWS BHARTI ; – टीम की ओर से अंग्रेजी नववर्ष की मंगल कामनाएं सनातन नववर्ष चैत्र मास शुक्ल पक्ष को जरूर याद रखे ,पूर्व संध्या पर ,राममंदिर ,योगी ,stf  टीम को उड़ाने की धमकी ,जांच में जुटी पुलिस अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तैयारी चल रही है। इसी बीच एक मेल के जरिए श्रीराम मंदिर, सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मेल के मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ई-मेल भेजने वाले ने खुद को आईएसआई से जुड़ा बताया है।

 वहीं इस मामले को लेकर यूपी-112 के इंस्पेक्टर की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के साथ एटीएस को प्रकरण की जांच में लगाया गया है और ई-मेल करने वाले को ट्रेस किया जा रहा है। राम मंदिर के जश्न को मातम में बदलने की तैयारी इस धमकी भरे मेल में लिखा गया है कि देवेन्द्र तिवारी बहुत बड़ा गौ सेवक बनता है यह कई बार बच चुका है। हमारे लोग यूपी पहुंच चुके हैं अब ना राम मंदिर और ना देवेंद्र तिवारी ना योगी रहेगा, इन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। जो लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं, हम लोग उसे मातम में बदल देंगे।
किसान नेता ने पुलिस थाने में दी तहरीरवहीं पुलिस ने इस मामले में धारा 507 में केस दर्ज किया है। किसान नेता देवेंद्र तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मैं देवेन्द्र तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद ग्राम निवाजी खेड़ा, थाना बंथरा लखनऊ एवं वर्तमान पता सी-4 सींडर डम्प काम्पलेस थाना आलमबाग लखनऊ का निवासी हूँ। दिनांक 20.11.2023 को समय 00:57AM पर मेरी मेल आईडी iips.devendra@gmail.com पर alamansarikhan608@gmail.com से मुझे धमकी दी गई है कि आपको उड़ा देंगे। अतः महोदय से अनुरोध है कि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *