विधायक व्यास ने किया पत्रकारिता वर्कशॉप का शुभारंभ
पत्रकारिता का उद्देश्य समाज में जागृति लाना होना चाहिए – जेठानंद व्यास
पीआरओ भाग्यश्री ने समझाई अवधारणा
आने वाला समय डिजिटल मीडिया के लिए उपयोगी : हरिशंकर आचार्य, सहायक निदेशक जनसंपर्क
बीकानेर, 30 अगस्त। आज की पत्रकारिता ऐसी होनी चाहिए जिससे समाज में जागृति हो,पत्रकार की निष्ठा ही जर्नलिस्ट का सबसे बड़ा गुण है, किसी भी दबाव में आकर उसे कार्य नहीं करना चाहिए। यह बात बीकानेर विधायक जेठानंद व्यास ने कही। वे जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित रामपुरिया मैनेजमेंट कॉलेज में शुक्रवार को एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स के तत्वावधान में पत्रकारिता पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक व्यास ने कहा कि पत्रकार कोई साधारण व्यक्ति नहीं होता। समाज और सिस्टम में व्याप्त कमियों को उजागर कर आमजन को राहत दिलवाने का कार्य पत्रकार करता है। इससे पहले विधायक व्यास, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य और पीआरओ भाग्यश्री गोदारा ने भगवान गणपति की मूर्ति के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर वर्कशॉप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने भी प्रशिक्षकों से संवाद किया एवं कहा कि पत्रिकारिता एक गंभीर विषय है और डिजिटल मीडिया के इस दौर में पत्रकारों का जागरूरक रहकर कार्य करना अनिवार्य हो गया है। आने वाला समय डिजिटल मीडिया के लिए उपयोगी एवं महत्वूर्ण होने वाला है।. एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद आचार्य ने बताया कि जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा ने पत्रकारिता की अवधारणा के बारे में अपना व्यख्यान दिया। गोदारा ने कहा कि एक सफल पत्रकार वही माना जाएगा जो भारतीय संविधान में प्रदत्त अपनी अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी रखता हो, क्वालिटी वर्क दें एथिक्स को फॉलो करते हुए अर्निंग करें एक अच्छे पत्रकार को नियमित रूप से पुस्तकों को अध्ययन करते रहना चाहिए।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे सत्र में वरिष्ठ पत्रकार राजेश रतन व्यास ने प्रेस विज्ञप्ति बनाने और खबर लेखन के विभिन्न पहलूओं से अवगत करवाया। व्यास ने प्रशिक्षण के दौरान सीख रहे छात्रों को बताया कि पाठक को खबर पढ़ाने के लिए शीर्षक आकर्षक होना चाहिए। इसके बाद खबर के एंट्रो में 5 डब्ल्यू और एक एच का जवाब आ जाना चाहिए। खबर में सरल शब्दों का इस्तेमाल होना चाहिए। पाठक पर स्ट्रेस नहीं आना चाहिए। इस दौरान उन्होंने शब्द चयन की गंभीरता और शुद्धता के बारे में भी विस्तार से बताया ।
आयोजन समिति के सचिव विनय थानवी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में कुल 40 प्रतिभागी लाभन्वित हूए इसमें एडिटर एसोसिएशन सदस्यों के अतिरिक्त रामपुरिया मैनेजमेंट कॉलेज के स्टूडेंट्स, व्यापारी वर्ग, अन्य वर्किंग जर्नलिस्ट आदि ने अपना पंजीकरण करवाया। उद्गाटन सत्र के दौरान बेसिक कॉलेज के प्रबंधक अमित व्यास, आशीष वाधवा, मुरली व्यास, अनाकटी आचार्य, मुकेश जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एडिटर एसोसिएशन की ओर से अजीज भुट्टा, योगेश खत्री, मनोज व्यास, सरजीत सिंह , बलजीत गिल, भवानी व्यास, राहुल मारवाह, के कुमार आहुजा, राजेंद्र छंगाणी, उमेश पुरोहित, विक्रम पुरोहित, सुमेस्ता बिश्नोई, सुमित बिश्नोई, सतवीर बिश्नोई, यतींद्र चढ्ढा आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
प्रशिक्षण के दूसरे दिन शनिवार को फोटोग्राफी विषय पर फोटो जर्नलिस्ट अजीज भुट्टा व दिनेश गुप्ता फोटोग्राफी की बारिकीयों के बारे में विस्तार से बताएगें। इसके पश्चात दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार नवीन शर्मा एवं हरीश बी शर्मा फैक्ट न्यूज रिपोर्टिंग प्रिंट मीडिया तथा इंटरव्यू विधा पर अपना व्याख्यान देंगे।