NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे से 20 किलोमीटर दूर भारत माला हाइवे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हाइवे किनारे खड़े ट्रक में पुलिस की जीप जा घुसी। इस दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया। रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना संगरिया से 20 किलोमीटर दूर हरियाणा के रोड़ पर डब्बे वाली थाना क्षेत्र में हुई घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव कब्जे में लिए और सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। और घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बनने वाले तीनों पुलिसकर्मी गुजरात के बताए जा रहे हैं।