Mon. Jan 13th, 2025 3:34:13 AM

https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए

बीकानेर,11 मार्च। क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं क्षेत्र प्रबंधन इकाई -यूनिट द्वितीय 750 आरडी के दल द्वारा सोमवार को इंदिरा गांधी नहरी क्षेत्र में लकड़ी की अवैध कटाई कर परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर ट्रोला जब्त कर लाखों रुपए की‌ कीमत की शीशम की‌ लकड़ी बरामद की गई । डीएफओ मदन सिंह चारण के नेतृत्व में वन‌ विभाग की टीम द्वारा 771 आर डी क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। डीएफओ मदन सिंह ने बताया कि मुखबिर की पुख्ता सूचना पर विभाग की टीम ने तुरंत प्रभाव से 771 आर डी में मौके पर पहुंच‌ कर अवैध कटाई कर परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रोले को जब्त किया और बाबूलाल नायक नामक एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। डीएफओ ने बताया कि जब्त किए गए ट्रोले से लाखों रुपए की कीमत की शीशम की लकड़ी बरामद की‌ गई है। विभाग द्वारा इस संबंध में निरन्तर मुस्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *