बीकानेर, 26 जनवरी। 75 वां गणतंत्र दिवस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गरिमा व नवीन संकल्पों के साथ मनाया गया। जिला स्वास्थ्य भवन सहित पूरे जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर गणतंत्र दिवस को लेकर ध्वजारोहण समारोह आयोजन हुए। स्वास्थ्य भवन प्रांगण में झंडारोहण बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी, उपनिदेशक डॉ राहुल देव हर्ष व सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने किया। इस अवसर पर डॉ चौधरी ने भारत के संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए विकसित भारत के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सूचकांकों में उत्तरोत्तर प्रगति की बात रखी और गत वर्ष में हासिल उपलब्धियां के लिए स्वास्थ्य महकमें की सराहना की। डॉ राहुल हर्ष ने संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों के निर्वहन द्वारा सही मायने में एक विकसित राष्ट्र की परिकल्पना प्रस्तुत की। सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने कहा कि विभाग के प्रत्येक कार्मिक ने प्रशंसनीय कार्य किया है जिसके दम पर जिला कई फ्लैगशिप कार्यक्रमों में पहले स्थान पर और अन्य कार्यक्रमों में भी अग्रिम पंक्ति पर काबिज है। उन्होंने भारत की अनेकता में एकता वाली पहचान को अक्षुण्ण रखने की अपील की। आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता व डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा सहयोगिनियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं गत 4 वर्षों में कायाकल्प कार्यक्रम, गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम और लक्ष्य कार्यक्रम में सर्टिफाइड हुए चिकित्सा संस्थानों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य, दीपक गोदारा, भंवर सिंह देवड़ा और दाऊलाल ओझा द्वारा किया गया।
इन्हें मिला सम्मान
गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुसाईसर से डॉ उत्कर्षा पुरोहित, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काकड़ा से डॉ मोनिका सिला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदरासर से डॉ अमित सोनी, रीडी के लिए डॉ जागृति सियाग व दियातरा के लिए डॉ सवाईदान सिंह को सम्मानित किया गया। कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिग्गा के लिए डॉ दीपिका, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर चार के लिए डॉ मोहम्मद जिब्रान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानेर दामोलाई के लिए डॉ हेमेंद्र शेखावत, स्वास्थ्य कल्याण केंद्र गांधी के लिए सीएचओ मदन पालीवाल, पूगल अस्पताल के लिए डॉ लोन्ग सिंह सोढा व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संख्या 7 के लिए डॉ महबूब अली दाऊदी को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा सहयोगिनियों में यूपीएचसी बीछवाल की आशा संगीता पाल व धनेरू की आशा सहयोगिनी निर्मला पारीक को ₹5000 चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।