NEWS BHARTI BIKANER;- बीकानेरl यह घटना बीकानेर जिले के नोखा के कक्कू के पास की है। जहां देर रात पेट्रोल पंप के पास दो बाइक भिड़ गई। हादस इतना खतरनाक था कि दो की मौत हो गई ओर एक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।घायल व्यक्ति को बीकानेर के पीबीएम रेफर किया गया। बता दे, हादसे में मेघाराज प्रजापत, प्रमोद की मौत हो गयी है। वहीं राकेश नाम का युवक घायल हुआ है।