Fri. Jan 16th, 2026

NEWS BHARTI BIKANER. COM आगामी 5 दिसम्बर को प्रदशित होने वाली रणवीर सिंह, संजय दत्त व अक्षय खन्ना अभिनीत आदित्य धर द्वारा लिखित एवम् निर्देशित “धुरंधर” में शाश्वत सचदेव के संगीत निर्देशन में बीकानेर के लाड़ले सिंगर शहज़ाद अली के दो गाने गूंजेंगे जिन्हें बालीवुड के मशहूर गीतकार इरशाद क़ामिल ने लिखा है ।
फ़िल्म के ट्रैलर में भी शहज़ाद के अली के गाने को प्रसारित किया गया जिसे लोगो ने खूब पसंद किया है । इस उपलब्धि पर बीकानेर के लोगो ने शहज़ाद को ढेर सारी बधाइयाँ देने होड़ लगा रखी है।


शहज़ाद अली एक समकालीन गायक हैं जिन्होंने हाल के वर्षों में कुछ हिंदी फिल्मों और एल्बमों के लिए गाने गाए हैं। उनकी कुछ फिल्मों और गानों में शामिल हैं:

“ओह माय डैड” (फिल्म मीराधा से) के अलावा भी शहज़ाद अली देश विदेश में अपने शोज करके काफ़ी शोहरत हासिल कर चुके है । मरूनगरी से माया नगरी तक हमारे लाडले बीकानेर के शहजाद को न्यूज़ भारती की पूरी टीम दिल से दुआ करती है कि आप इसी तरह बीकानेर का नाम पूरी दुनिया में रोशन करते रहो

“आँधी” (फिल्म आर्टिकल 370 से)

“इलाही मेरे रूबरू” (फिल्म उलझ से)

“दमादम मस्त कलंदर” (फिल्म कोड नेम तिरंगा से)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *