Mon. Dec 23rd, 2024

NEWS BHARTI BIKANER ; – आज दिनांक 12-07-24 को ब्लॉक बज्जू की ग्रामपंचायतो मै पंचायत समिति बज्जू खालसा के तत्वाधान मे राजीविका परियोजना मै जुडी विभिन्न समूहो मे जुडी महिलाओ द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया. ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्री बलदेव भादाणी द्वारा बताया गया की

मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण को जनमुहिम बनाते हुए गुरुवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायत में सुबह 9:00 बजे सघन पौधारोपण किया गया इस दौरान जिले भर में कुल 100000 पौधे लगाए गए जिला कलेक्टर नम्रता तृसनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार जिले में मुख्यमंत्री संघन वृक्षारोपण के तहत एक दिन में रिकॉर्ड पौधारोपण किया गया

सके लिए पंचायत अधिकारियों को व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था इस दौरान ग्राम पंचायत के सरकारी कर्मचारी सार्वजनिक स्थलों व पर ब्लॉक का पौधारोपण के लक्ष्य तय किए गए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया इसके तहत गुरुवार को बज्जू खालसा में 6300, बीकानेर में दस हजार सात सौ,डूंगरगढ़ में 12400 खाजूवाला में 19300 कोलायत में 10900 नोखा में 8900 लूणकरणसर में 10900 पांचू में 8600 व पुगल में 12000 सहितकुल 1 लाख पौधे एक दिन में रोपित करना का लक्ष्य निर्धारित किया इसके मध्य नजर पौधारोपण की पूर्व तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे

सर्वप्रथम बज्जू खालसा की ग्राम पंचायत भवन मै अमृता देवी राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति के अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी, ग्रामपंचायत सरपंच साहब, ग्रामसेवक सर एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा इस पुनीत कार्यक्रम मे भाग लिया गया एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम करवाया गया इसके साथ ही क्लस्टर इंचार्ज श्री चेतन राम, क्लस्टर लेखापाल श्रीमति सोना देवी, श्रीमति सुमन बैंक मित्रा, सकीला बानो, श्रीमति रौशनी देवी एवं अन्य मातृ शक्ति द्वारा इस पुनीत कार्य मे महत्वपूर्ण योगदान देते हुवे वृक्षारोपण किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *