newsbhartibikaner.com
बज्जू खालसा बीकानेर ए 27 जुलाई राज्य सरकार द्वारा kriyanvit हरियालो राजस्थान महोत्सव के अंतर्गत राजीविका उपखंड बज्जू खालसा में संचालित श्री अमृता देवी राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड एवं मरू प्रदेश राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक विशेष अभियान आयोजित किया गया इस अभियान के तहत ब्लॉक की ग्राम पंचायतो में स्वयं सहायता समूहो(SHGs) से जुड़ी महिलाओं द्वारा गांव में सार्वजनिक स्थलों मंदिर परिसरो एवं विद्यालय में 750 पौधों का सफलतापूर्वक पौधारोपण किया राजीविका ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्री बलदेव भादाणी ने जानकारी देते हुए बताया की हरियालो राजस्थान अभियान को सफल बनाने में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका को मजबूती से प्रस्तुत किया इस आयोजन को सफल बनाने में क्लस्टर प्रभारी श्री चेतनाराम,श्री मूलाराम, श्री रामी देवी, एवं श्री राजू दान ने भी महत्वपूर्ण योगदान देते हुए महिलाओं को प्रेरित किया उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की यह अभियान न केवल पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने वाला रहा बल्कि महिलाओं को संगठित शक्ति एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का एक सशक्त उदाहरण भी बना पौधों की देखभाल एवं संरक्षण की जिम्मेदारी भी संबंधित एवं सहायता समूहो को सौंप गई है
