Sun. Jan 18th, 2026

https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए

आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय हर्षो का चौक में मतदान जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी,पोस्टर,शपथ आदि द्वारा शानदार कार्यक्रम आयोजित हुआ।
शिक्षा विभाग के मतदान जागरूकता अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया की इसके अलावा आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनगिरी कुआ में भी स्वीप कार्यक्रम आयोजित हुआ।इसके साथ ही अच्छे स्लोगन बनाने वाली बालिकाओं को बोड़ा के साथ प्रिंसिपल इरम भाटी और गणित अध्यापक मनोज पुरोहित ने पुरस्कृत भी किया।
इस कार्यक्रम के साथ बैग टेबल का वितरण और पोषाहार का स्वय चखकर अनिल बोड़ा ने निरीक्षण किया जो सही गुणवता युक्त था।
प्रिंसिपल और स्टाफ के कहने पर बोड़ा ने बच्चो को शतरंज खेलने की जानकारी भी दी और मोहरा चलना तथा लिखना सीखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *