NEWS BHARTI BIKANER ; – केंद्रीय मंत्रीअर्जुन राम मेघवाल ने आज कहा है कि मोदी जी के 3.0 कालखंड में कानून और न्याय की सबसे बड़ी प्राथमिकता अपराध से संबंधित तीन कानून जो बदले गए हैं, वह रहेगी। इसे भारतीय आवश्यकत्ता के अनूरुप बदले गए हैं। इसके बारे में जागरुकता फैलाना और इससे संबंधित वर्कशॉप व सेमिनार करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।