NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर छोटी काशी एक धार्मिक नगरी जहां दान पुण्य धार्मिक आयोजन और सबसे अधिक सेवा भाव का महत्व बहुत ही अधिक रखा जाता है। पुरानी गिन्नी स्थित धावड़ियां मोहल्ला मित्र मंडल द्वारा सर्दी आगमन के प्रारंभ से ही प्रतिदिन गौ सेवा के लिए निरंतर सेवा दे रहे हैं। कभी लपसी कभी तेल का हलवा कभी बाजरे की रोटी और कभी गेहूं की रोटी प्रतिदिन मित्र मंडल के सदस्य शाम के समय स्वयं अपने हाथों से बना कर गली गली आवारा पशुओं को अपने मित्र मंडल के सहयोग से खिलाकर सेवा का लाभ उठा रहे हैं इस कार्य में बच्चे और बुजुर्ग भी सहयोग कर रहे हैं । महिलाओं का विशेष सहयोग मिलता है और महिलाएं गौ सेवा के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेती है। मित्र मंडल द्वारा यह कार्य पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है और इनका यह कार्य अत्यंत सराहनीय है।