दिल्ली में शुक्रवार को होने वाली जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बीच बिहार बीजेपी के नेता ने सीएम नीतीश कुमार के लिए खुला ऑफर दे दिया है। बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि नीतीश सीएम की कुर्सी छोड़ेंगे तब ही बीजेपी की ओर से कुछ विचार किया जा सकता है। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ बीजेपी की तब ही कुछ बन पाएगी जब बिहार में सीएम बीजेपी का बने। इससे कम पर कोई समझौता संभव नहीं है। नहीं तो नीतीश के लिए एनडीए के दरवाजे बंद हैं। उन्होंने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जनादेश बीजेपी को मिला था, लेकिन तब भी नीतीश कुमार को सीएम बनाया गया था

लालू से मिल गए हैं ललन सिंह: हरिभूषण ठाकुर बचौल
आगे ललन सिंह पर प्रहार करते हुए हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ललन सिंह लालू से मिल गए हैं। जेडीयू तोड़ सकते हैं। तेजस्वी को लालू यादव सीएम बनाना चाहते हैं। बता दें कि कल तक बीजेपी कह रही थी कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे बंद हैं। आज बीजेपी की तरफ से कहा गया कि सीएम की कुर्सी नीतीश छोड़ेंगे और बीजेपी का सीएम बने तब विचार कर सकते हैं। इस बयान के बाद सियासी घमासान मचना तय है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कही थी पैरवी करने की बात
उधर उपेंद्र कुशवाहा पहले ही बयान दे चुके हैं कि नीतीश कुमार का आरजेडी के साथ जाना आत्मघाती कदम था। अगर नीतीश कुमार सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करें कि आरजेडी से उनका संबंध टूट गया और अगर एनडीए में फिर से शामिल होने की बात होगी तो फैसला बीजेपी के लोग करेंगे लेकिन हम उनके लिए पैरवी जरूर कर देंगे।