राम जन्मभूमि अयोध्या आंदोलन मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले बीकानेर के शरद राम कोठारी बंधुओ को उनके जन्म स्थान बांठिया के चोक में 23वे सुंदर कांड उत्सव के पश्चात श्रद्धांजलि कार्यकर्म हिंदू संगठनों द्वारा किया जायेगा।
आज वंदे मातरम् टीम बीकानेर बांठिया चोक शहीद शरद राम कोठारी के निवास के सामने पहुंच कर शरद राम कोठारी बंधु अमर रहे के नारे लगा कर उनके बलिदान को याद किया।
इस अवसर पर विजय कोचर महेंद्र बारडिया मालचंद जोशी इंद्र चंद्र सांखी मुकेश जोशी एडवोकेट शिव शंकर और राजकुमार बांठिया आदि उपस्थित थे।
आज का सुंदरकांड शनि मंदिर पब्लिक पार्क में दीपक माहेश्वरी और आनंद गॉड टीम के सानिध्य में संपन्न हुआ।