Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; –नृत्य करते हुए अचानक स्वर्गवास..😔
जीवन क्षणभंगुर है यह अभी तक सिर्फ सुना था, इंदौर के रहने वाले सुरेंद्र कुमार जैन एवं बिंदु जी, जोकि साउथ तुकोगंज में रहते हैं, एवं स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट कंपनी में विजयनगर एरिया के ब्रांच हेड है,उनकी उनकी 23 वर्षीय बेटी परिणीता (मौनी)अपने मां पिता के साथ अपने मामा के यहां शादी में विदिशा गई थी, शादी में महिला संगीत (08/02/2025) के दौरान नृत्य करते-करते अचानक हार्ट अटैक आने के कारण उनका स्वर्गवास हो गया।
अल्पायु में और इतनी स्वस्थ अवस्था में किसी का चले जाना अपने आप में बहुत ही दर्दनाक और दुखद घटना है,ईश्वर की लीला तो देखिए इन्हीं का सुपुत्र समय भी 11 वर्ष की अल्प आयु में ही स्वर्गवासी हो गया था,किसी सरल सहज, धार्मिक व्यक्तित्व परिवार में इस तरह की घटना सोचने पर मजबूर कर देती है,जीवन है पानी की बूंद कब उड़ जाए।
सादर भावपूर्ण श्रद्धांजलि..🙏😔
ईश्वर परिवार को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करें।😔
ॐ शांति 🙏 🙏
कापी पेस्ट पोस्ट 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *