बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने राजस्थान में ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा में किए हैं नवीन आयाम स्थापित : प्रो.अम्बरीष शरण विद्यार्थी
बीकानेर, 3 मई। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अम्बरीष शरण विद्यार्थी का 3 वर्ष का कार्यकाल शुक्रवार को पूर्ण हुआ। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा को अग्रिम अथवा अथवा नियमित कुलपति नियुक्त होने तक बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। राजभवन राजस्थान द्वारा जारी आदेशानुसार कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा ने शुक्रवार को ही बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों, विद्यार्थियों द्वारा उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रो. विद्यार्थी ने विश्वविद्यालय के सभी शैक्षिक, गैर शैक्षिक अधिकारियों, कर्मचारियों और बीटीयू के समस्त हितधारको का आभार व्यक्त किया और सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रो. विद्यार्थी ने वर्ष 2021 में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के द्वितीय कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला था। अपनी कार्यकाल के दौरान प्रो. विद्यार्थी ने विवि में स्वच्छ शैक्षिक एवं बेहतरीन माहौल, अकादमिक उत्कृष्टता, पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था, नवाचार, तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के उन्नयन के समुचित प्रयास, शिक्षकों की पदोन्नति, शिक्षक-कर्मचारियों की हितो का संरक्षण, विश्वविद्यालय का विकास और सशक्तिकरण, नवाचार, लाभदायक अकादमिक योजनाओं, परीक्षा प्रणालियों में अपेक्षित सुधार, शोध-अनुसंधान सहित असंख्य उल्लेखनीय कार्यो के माध्यम से विश्वविद्यालय को नई दिशा देने के समुचित प्रयास किए। जिसके फलस्वरूप बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने अल्प समय में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है।