Wed. Apr 30th, 2025

बीकानेर, 18 नवंबर। मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान का संदेश देने के उद्देश्य से जिले के महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान- स्वीप के तहत शनिवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ‘मतदान, सबका अधिकार’ अंगुली पर लगानी है स्याही की निशानी, लोकतंत्र के पर्व में निभानी है भागीदारी, ‘काकोसा काकीसा रो कहणो है, वोट जरूर देणो है, ‘चाहे कोई मजबूरी हो, वोट देना जरूरी है’ जैसे अनेक संदेशों के साथ रंग-बिरंगे पोस्टर बनाएं। जिला ईएलसी नोडल अधिकारी डॉ मैना निर्वाण ने बताया कि महाविद्यालयों में विद्यार्थियों ने मतदान के प्रति जागरूक करने के संदेशों को रंगों के माध्यम से पोस्टरों पर उतारा। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों में प्रतियोगिता हेतु निर्णायक मंडल का गठन किया गया और प्रथम तीन बेहतर प्रतिभागियों का चयन भी हुआ। डॉ निर्वाण के अनुसार शनिवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, कैप्टन श्रेयांश मेमोरियल कॉलेज रणजीतपुरा, बीजेएस जैन रामपुरिया महाविद्यालय, श्री जैन कन्या पीजी कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला, श्री जैन पीजी महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय मुरलीधर व्यास नगर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई और अपने पोस्टर के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *