मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम विद्यालयों में लगातार जारी है। नालंदा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा विभाग के स्वीप अधिकारी अनिल बोड़ा और उप निदेशक पी आर ओ हरिशंकर आचार्य ने शानदार आयोजन को देखा । विधालय के प्रिंसिपल राजेश रंगा ने कई तरह केआयोजन करवाए। इस अवसर पर, अनिल बोड़ा ने लोकतंत्र के बारे में बताया और सभी बच्चों को अधिकाधिक मतदान जागरूकता का प्रचार प्रसार करने को कहा।आचार्य ने पाती लिखवाने को कहा।इसके अलावा चायनान स्कूल और गंगा चिल्ड्रन स्कूल का भी बोडा ने निरीक्षण किया इन दोनों विद्यालयों में मतदान शपथ,क्विज ,रंगोली आदि द्वारा स्वीप कार्यक्रम आयोजित हुए।उसके अलावा जैन पब्लिक स्कूल में नुकड़ नाटक द्वारा स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया तो लक्ष्मीनाथ घाटी स्कूल, सार्दुल स्कूल, गुरुकृपा स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों में कई तरह के आयोजित हुए।

अनिल बोड़ा ने बताया की कल से सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के साथ स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश किए गए हे ।ग्रामीण क्षेत्रों के भी सभी विद्यालयों ने लगातार स्वीप एक्टिविटीज आयोजित की जा रही हे।बीएसएफ स्कूल में भी आज कई कार्यक्रम आयोजित हुए स्वीप कार्यक्रम से संबधित
