NEWS BHARTI BIKAQNER ; –
बीकानेर, अमरनाथ यात्रा 2024 में भारत सरकार की ओर से मैडिकल टीम में बीकानेर से फ़र्स्ट बैच 27 जून से 16 जुलाई 2024 में मनोज कुमार व्यास नर्सिंग ऑफिसर ओर लक्ष्मी नारायण सुथार फार्मासिस्ट हुए रवाना ।
राजकीय जिला अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर मनोज कुमार व्यास और मुक्ता प्रसाद डीस्पेँसरी से लक्ष्मीनारायण सूथार आज दिनाक 25 जून को श्री अमरनाथ यात्रा की प्रथम बार मैडिकल सेवा हेतू हूए रवाना।
इनकी ड्यूटी क्रमशः चंदन वाडी ओर रेल पथरी (9) गांदेरबल में लगी है जहाँ ये अपनी सेवा देंगे ।
अन्य फार्मासिस्ट अमित व्यास चौथी बार अपनी सेवा देंगे और मोहित नागल भी अपनी सेवा क्रमशः दुसरे और तीसरे बैच में अपनी सेवाये देंगे।