Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 3 फरवरी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई।
श्री सोहनलाल ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र वंचित व्यक्तियों को मिल सके, इसके लिए विभागीय अधिकारी प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्यप्रणाली तैयार करें तथा ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग करते हुए योजनाओं में प्रगति लाएं। उद्यान विभाग पीएम कुसुम योजना के तहत पात्र किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का प्रयास करें। इसके प्रति ग्रामीणों में जागरूकता लाएं। उन्होंने योजनांतर्गत लक्ष्य अर्जित न करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध जांच तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने
‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान के तहत वार्षिक लक्ष्य अनुसार कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग पेयजल संग्रहण स्रोतों की साफ-सफाई संबंधित कार्ययोजना उपखंड अधिकारियों के साथ साझा करें। जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यों पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध पेयजल कनेक्शन काटने के पश्चात दोबारा अवैध कनेक्शन करने वालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए। भूजल विभाग को अवैध बोरवेल एवं ट्यूबवेल को बंद करवाने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत विभाग को आपसी समन्वय से मौका निरीक्षण करते हुए श्रीडूंगरगढ़, छत्तरगढ़, बज्जू के नव निर्मित राजकीय महाविद्यालय में बिजली कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरएसआरडीसी एवं परिवहन विभाग को ट्रैफिक सेफ्टी पार्क का फील्ड विजिट कर, शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साद, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *