श्री राजेश भाईसाहब का 37 वें अखिल राजस्थान माईन्स सैफ्टी वर्ष 2023-24 में अध्यक्ष के रूप में राजस्थान के सभी खान मालिकों द्वारा जयपुर में भव्य स्वागत किया गया l ऐतिहासिक भवन राजस्थान ईंटरनेशनल सेंटर , जयपुर के दिव्य हाल में
आयोजित शानदार सेमिनार में भारत सरकार के खान सुरक्षा के वरिष्ठ अधिकारियों एवं राजस्थान के खान मालिकों को उन्होंने पूरे राजस्थान के खान सुरक्षा संघ के अध्यक्ष के रूप में संबोधित किया l बीकानेर शहर और पूरे परिवार के लिये बहुत ही गर्व के पल l