Mon. Jul 14th, 2025

 आरसीपी कॉलोनी में सड़क किनारे मिला था महिला का खून से लथपथ शव- आरोपी डिटेन, बीछवाल थाने में हत्या का मामला दर्ज

घर से मंदिर गई महिला की गला रेत कर हत्या, आरोपी भी घायल

बीकानेर. बीछवाल थाना इलाके में सोमवार रात को सड़क किनारे खून से लथपथ मिली महिला के शव की गुत्थी सुलझ गई है। महिला की उसकी कार के चालक ने ही गला रेत कर हत्या कर दी थी और शव को आरसीपी कॉलोनी में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया। आरोपी भी गंभीर घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है। इससे पूर्व घटना के विरोध में परिजन, परिचित व समाज के लोग पीबीएम अस्पताल में मोर्चरी के आगे जुटे रहे।पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मृत महिला की पहचान साले की होली इलाके की रहने वाली लक्ष्मी देवी (47) पत्नी राजेश पुरोहित के रूप में हुई है। महिला का पति एमएम स्कूल में लैब बॉय है। सोमवार रात को महिला घर से गणेश मंदिर दर्शन के लिए गई थी। एक-दो घंटे बाद तक वापस नहीं आई, तो परिजन चिंतित हुए और तलाश शुरू की। इसी बीच रात दस बजे महिला का शव आरसीपी कॉलोनी में सड़क किनारे मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला को आरोपी अपने साथ ले गया था। वहां किसी बात पर विवाद होने पर उसने महिला का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।

नौकरी से निकालने से नाराज था ;-आरोपीपुलिस के अनुसार, मृतका के पति राजेश ने वर्ष 2017 से पहले कार खरीदी थी, जिसका चालक आरोपी मुक्ताप्रसाद कॉलोनी सेक्टर नंबर तीन निवासी समीर पुत्र शहजाद खान था। वह राजेश की पत्नी को तंग-परेशान करता था, जिस पर उसे नौकरी से निकाल दिया। इससे वह नाराज था। इसी का बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया।

एसपी पहुंची, टीमें बनाई, चंद घंटों में वारदात का खुलासा वारदात का पता चलने पर बीछवाल पुलिस के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम खुद मौके पर पहुंचीं। एएसपी (शहर) दीपक शर्मा व बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा से वारदात की जानकारी ली।एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर साक्ष्य-सबूत जुटाए। पुलिस टीम ने तीन घंटे के भीतर आरोपी को डिटेन कर लिया। घटनास्थल के पास से चाकू भी बरामद हुआ है।

आरोपी ने की खुदकुशी की कोशिश

बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी ने लक्ष्मी की हत्या करने के बाद लालगढ़ रामपुरा के पास ट्रेन के आगे आकर जान देने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। आरोपी के सिर व अन्य जगहों पर चोटें लगी हैं। यह चोटें कैसे लगीं, इसकी जांच कर रहे हैं। इस संबंध में मृतका के पति राजेश की रिपोर्ट पर आरोपी समीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

उजड़ गया परिवार

मृतका लक्ष्मी देवी के दो जुड़वा बेटियां हैं। आराध्या व अनन्या आठ साल की हैं। घटना के बाद से बेटियां गुमसुम हैं। मृतका के पति ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि नौकरी से निकाले जाने के बाद आरोपी उसकी पत्नी लक्ष्मी को परेशान करता था। हाल ही में उसने धमकी दी कि लक्ष्मी को उठा ले जाएगा। पत्नी का मोबाइल बंद होने और समीर का फोन बंद होने पर शक हुआ। मंगलवार सुबह नयाशहर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने गया, तब सोशल मीडिया के माध्यम से घटना का पता चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *