NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर सावन मास के तीसरे सोमवार पर धनेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का श्रृंगार करके अभिषेक करती हुई महिलाएं व बीकानेर में सुख समृद्धि हो की कामनाएँ करती हुई, व काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा भगवान शिव का दूध से रुद्राभिषेक किया गया वह पूजन आरती की गई ट्रस्टीगण रामदेव मोहता मैं बताया कि इस मौके पर सुरेश मोहता, राजकुमार मोहता,नारायण मोहता, व सभी मोहता परिवार के लोग मौजूद रहे एस एन जोशी की रिपोर्ट