Mon. Dec 23rd, 2024

श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मण्डल एवम मां सती माता भक्त मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में हर साल की भांति इस साल भी लक्ष्मीनाथ जी घाटी भांडाशाह जैन मंदिर में 17 अप्रैल 2024 को 751 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पोस्ट का विमोचन आज भांडाशाह जैन मंदिर में किया गया जिसमे संस्थान के अध्यक्ष राजेश छंगाणी,नेजानकारी देते हुवे बताया

विमोचन में शंकर महाराज भोजक,विष्णु (लाल जी अग्रवाल) राजेश अग्रवाल, श्री दाऊ लाल जी छंगाणी यश छंगाणी,लखपत जी छंगाणी, भेरू रतन ओझा,जीतू,किरण,पूनमचंद राठौड़,पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी,महेंद्र जी व्यास,पार्षद किशोर आचार्य,पार्षद दुर्गादास छंगाणी, Pro हरि शंकर आचार्य,समाज सेवी सरजू नारायण पुरोहित,मुकेश भादानी,हनुमान तंवर अशोक गॉड मनीष छंगाणी,नारायण छंगाणी,निखिल तंवर आदि संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे विशेष सभी भक्तों से आग्रह है कि समय सुबह 10:00 बजे से 4:30 बजे तक समय का विशेष ध्यान रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *