बीकानेर . रामझरोखा कैलाशधाम आश्रम श्री सियाराम गोशाला गंगाशहर भीनासर गोचर भूमि सुजानदेसर में 19 से 27 नवम्बर तक श्रीराम कथा एवं 108 कुण्डीय श्रीरामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन होगा।
आयोजन को लेकर कथा स्थल एवं यज्ञ मण्डप के निर्माण सहित अन्य तैयारियां चल रही हैं। सियाराम नगर में यज्ञ मण्डप का निर्माण हो रहा है। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर सरजूदास महाराज ने बताया कि आयोजन को लेकर 18 नवंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें देश भर से आने वाले त्यागी, तपस्वी, संत, महात्मा-महात्माओं का सानिध्य रहेगा।
श्री रामकथा एवं महायज्ञ आयोजन समिति के सचिव श्रीभगवान अग्रवाल व कोषाध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया कि सियाराम नगर में यज्ञ मण्डप आकार ले रहा है। यहां नर्सरी भी तैयार की जाएगी, ताकि कथा एवं संत-महात्माओं के पूजन में पुष्पों का उपयोग हो सके। कथा स्थल के लिए डोम का निर्माण भी प्रगति पर है। आयोजन में अधिक से अधिक श्रद्धालु शामिल हों, इसके लिए घर-घर पीले चावल देकर निमंत्रण दिया जा रहा है। आयोजन से जुड़े कार्यकर्ता विभिन्न तैयारियों में जुटे हुए हैं।