NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर 31 मई, कोलायत के कपिल सरोवर में डूबने से हुई युवक की मौत। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कपिल सरोवर के घाट नंबर 19 की घटना बताई जा रही है जहाँ ग्रामीणों ने नहाने उतरे युवक के डूबने का अंदेशा होने पर पुलिस को सूचना दी। युवक कपिल सरोवर में नहाने आया था । कोलायत पुलिस को सूचना मिलने के बाद बचाव दल तालाब में शव को तलाश कर रही थी।
आपको बता दे पिछले 10 दिनों में यह तीसरी घटना हुई। तालाब में इतनी गन्दगी है और पौधों के जाल बने है जिस की वजह से लोग नहाने उतरते समय उस मे फस जाते है और डूब जाते है। प्रसाशन को सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।