Sun. Jul 13th, 2025
नितीश कुमार, जीतन राम मांझी और तेजस्वी यादव

फ्लोर टेस्ट को लेकर बिहार में राजनीतिक उफान अपने चरम पर है। महागठबंधन के कुछ नेताओं ने कहा था कि जीतनराम मांझी खेल करेंगे। हालांकि, जीतन राम मांझी ने राजद के सपनों पर पानी फेर दिया है। जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने व्हिप जारी साफ कर दिया है कि हम (से.) के सभी चार विधायक विधानसभा में उपस्थित रहेंगे और सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे।

जारी व्हिप में क्या कहा?

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के हस्ताक्षर से जारी व्हिप पत्र में कहा गया है कि पार्टी के सभी विधायक सरकार के शक्ति परीक्षण के दौरान 12 फरवरी को निर्धारित समय में विधानसभा में उपस्थित रहेंगे और और सरकार के पक्ष में वोट करेंगे। फ्लोर टेस्ट में होने वाली चर्चा में पार्टी के सभी विधायक शामिल रहेंगे। मत विभाजन की स्थिति के समय पार्टी विधायक एनडीए के समर्थन से बनी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के पक्ष में खड़े रहेंगे। मतदान करने की स्थिति उत्पन्न होने के दौरान सभी विधायक सरकार के पक्ष में वोट करेंगे।

संतोष कुमार सुमन ने एक्स पर किया पोस्ट

इससे पहले पार्टी अध्यक्ष और मंत्री संतोष कुमार सुमन ने अपने एक्स मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि राजनीति स्थिरता, विश्वसनीयता, उसूल के साथ धैर्य की चीज है न की लालच, अवसरवादिता, कुर्सी और धोखे की। अवसरों पर फिसलने वाले हमेशा के लिए खो जाते हैं।

उन्होंने लिखा कि दृढ़ रहने वाले इतिहास रचते हैं। बिहार को एक दृढ़ इच्छाशक्ति और विजनरी सरकार की जरूरत है न कि सत्ता लोलुप जमात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *